Friday 26 June 2020

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे एवम् कैसे बनवाएं ?

KCC:  कैसे बनवाएं किसान क्रेडिट कार्ड, कौन से डॉक्युमेंट जरूरी,सि 4% की दर से मिलता है लोन!

किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है.

Kisan Credit Card: किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का छोटे किसानों के लिए बेहद काम की योजना है. इसके जरिए किसानों को 1.6 लाख रुपये का लोन बिना गारंटी के दिया जा रहा है. वहीं 3 साल में किसान इसके जरिए 5 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं. इस कार्ड में ब्याज दर भी बेहद कम 4 फीसदी सालाना है. लेकिन इसके लिए पीएम किसान में आपका खाता खुला होना जरूरी है. सरकार आगे करीब 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड इश्यू करने जा रही है









किन किन दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी??

1. आईडी प्रूफ के लिए  :  वोटर ID card/ PAN कार्ड/ पासपोर्ट/

आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

2.  एड्रेसप्रूफ   : वोटर card / पासपोर्ट/आधार कार्ड/ड्राइविंग लाइसेंस आदि.

3. बैंक खाता की फोटो कॉपी

4. खसरा, B-1, 

5. ऋण पुस्तिका की फोटो कॉपी

6. बैंक NOC

7. मोबाइल नंबर



पीएम किसान में खाता होना जरूरी

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अगर आवेदन करना है तो इसके लिए पीएम किसान सम्मान निधि में अकाउंट होना जरूरी है. सिर्फ वही ग्राहक सरकार की इस योजना का फायदा ले सकते हैं.





कहां से मिल सकता है यह कार्ड

KCC किसी भी को-ऑपरेटिव बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक(RRB) से हासिल किया जा सकता है.

SBI, BOI और IDBI बैंक से भी यह कार्ड लिया जा सकता है.

इन सभी बैंकों में कृषकों के लिए जिला सहकारी बैंक (co-operative bank) ही सही होता है क्युकी यहां से खाद बीज दोनों प्राप्त हो जाता है।







किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसान 5 साल में 3 लाख रुपये तक का लोन शॉर्ट टर्म लोन ले सकते हैं. वैसे तो 9 फीसदी की दर पर लोन मिलता है, लेकिन सरकार इसपर 2 फीसदी की सब्सिडी देती है. इस लिहाज से यह 7 फीसदी हुआ. वहीं अगर किसान इस लोन को समय पर लौटा देता है तो उसे 3 फीसदी की और छूट मिल जाती है. यानी इस शर्त पर उसको लोन पर महज 4 फीसदी ब्याज देना होता है।

       कृषकों की हित में तत्पर Kishanhelp@Suraj.....

2 comments:

  1. Subsidy adh8katam kitne sima tak k credit card m milta hai

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक crop season me अधिकतम 3 लाख तक
      समय(crop season) में लोन paid krne se ब्याज 0% लगता है
      और बैंक में लेन देना सही रहने पर क्रेडिट देख के बैंक आपको 3 लाख से अधिक loan de skta hai

      Delete

धान उत्पादन की आधुनिक श्री पद्धति क्या है???

परिचय :-      श्री  पद्धति एक ऐसी तकनीक है जिसमें धान नर्सरी, रोपाई, उर्वरक, जल एवम् खरपतवार का प्रबंधन इस प्रकार किया जाता है कि धान की अधि...